Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

खोरीबाड़ी व नक्सलबाड़ी में कोहरे की भीषण मार, बढ़ती ठंड ने लोगों को जीना किया मुहाल

Jan 19, 2022 #ठंड

विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, दार्जिलिंग।

खोरीबाड़ी : खोरीबाड़ी व नक्सलबाड़ी में कोहरे की भीषण मार के बीच सर्दी का प्रकोप निरंतर बढ़ता जा रहा है। तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहने व बादलों के छाने से सर्दी का सितम चरम पर पहुंच रहा है। मौसम के रंग बदलने के साथ ही जनजीवन भी बुरी तरह से प्रभावित हो रही है। तापमान गिरने के साथ ही सर्दी बढ़ गई। सर्द हवाओं से लोग ठिठुरते नजर आ रहे हैं और घर से निकलने से बच रहे है। वहीं, ठंड में बढ़ोतरी से जनजीवन अस्त व्यस्त हो रहा है। बढ़ते ठंड की वजह से लोग काफी परेशान दिख रहे हैं।

मौसम में ठंडक बनी हुई है, जबकि सामान्य से बेहद हल्की हवा चल रही है। खोरीबाड़ी व भारत- नेपाल सीमा के आसपास के क्षेत्रों में लोग घर में दुबके रहना पसंद कर रहे हैं। ठंड में लोगों की आवाजाही कम ही हो रही है। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वाहनों की रफ्तार धीमी हो गयी है। लगातार तीन दिनों से धूप नहीं निकली। अचानक मौसम के करवट बदलने पर ठिठुरन से लोग परेशान हो रहे हैं।

खोरीबाड़ी प्रखंड से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में भी सर्दी के तेवर आसमान छूने लगी हैं। कंपकंपा देने वाली ठंड से जन जीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। बुधवार को खोरीबाड़ी समेत आसपास के इलाकों में सर्द हवा ने लोगों को कंपकंपा देने वाली ठंड का पुरजोर अहसास कराया। हालांकि सुबह से धूप तो खिली, लेकिन ठंड पर धूप हावी नहीं हो सकी। दोपहर में धूप छाने के कारण ठंड से थोड़ी देर के लिए राहत मिली। लेकिन दोपहर बार फिर से धूप बेअसर हो गई और लोग ठंड से कांपने लगे। बढ़ते ठंड से बचने के लिए लोग जगह-जगह अलाव तापते नजर आ रहे हैं । वही दिन भर कड़ाके की ठंड पड़ने से लोग परेशान दिख रहे हैं। सुबह से ही सर्द हवा के साथ शरीर को गला देने वाली ठंड की वजह से लोग दिनभर गर्म कपड़ों में ही देखे जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

error: Content is protected !!