विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, दार्जिलिंग।
नक्सलबाड़ी/खोरीबाड़ी : खोरीबाड़ी प्रखंड के थानझोड़ा टी स्टेट प्राइमरी स्कूल में तीन दिवसीय जय जोहार मेला का शुभारंभ किया गया है। इसका उद्द्घाटन मंगलवार को खोरीबाड़ी बीडीओ निरंजन बर्मन ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान बीडीओ निरंजन बर्मन ने कहा कि आदिवासी समुदाय के विकास के लिए राज्य सरकार ने अत्यधिक महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। वर्तमान में राज्य सरकार द्वारा आदिवासी समुदाय के लोगों के हित में कई लाभकारी योजनाएं चलाई जाती हैं। जिनका लाभ लेने के लिए लोगों का जागरूक होना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज के लोग प्राचीन समय से ही संस्कृति एवं प्रकृति के रक्षक रहे हैं। राज्य सरकार आदिवासी समुदाय की प्राचीनतम परंपरा, संस्कृति और जीवन मूल्यों को सहेजते हुए उनके विकास के लिए लगातार एक से एक कदम उठाने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर नक्सलबाड़ी प्रखंड के जबरा डिवीजन में आदिवासी समुदाय के लिए तीन दिवसीय जय जोहार मेला का शुभारंभ किया गया। इस मेले में राज्य के विभिन्न परियोजनाओं के स्टॉल लगाए गए हैं। इस तीन दिवसीय मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेलकूद का भी आयोजन किया गया है। इस मौके पर आदिवासी विकास उन्नयन बोर्ड के जिला परियोजना अधिकारी अनाबिल दत्त, नक्सलबाड़ी बीडीओ अरिंदम मंडल, संयुक्त बीडीओ अमित सरकार, मनीराम चर्ज अधिकारी सैकत मुखर्जी समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।