विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, दार्जिलिंग।
खोड़ीबाड़ी : खोड़ीबाड़ी पुलिस ने मादक पदार्थ के तस्करों के खिलाफ अभियान तेज कर दी है । अब इन तस्करों की खैर नही । इसी क्रम में खोड़ीबाड़ी थाना अंतर्गत रानीगंज(पानीटंकी) पुलिस पोस्ट के इंचार्ज अनूप कुमार बैद्य के नेतृत्व में ब्राउन सुगर के साथ एक महिला एवं एक पुरुष को हिरासत में लिया गया है। हिरासत में लिए गए व्यक्ति का नाम कल्याण राय(19 वर्ष) एवं रुलेखा खातून(36 वर्ष) बताया गया है ।
खोड़ीबाड़ी थाना से मिली जानकारी के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर कल देर शाम खोड़ीबाड़ी थाना अंतर्गत रानीगंज (पानीटंकी) पुलिस पोस्ट के इंचार्ज अनूप कुमार बैद्य ने सिमुलतला पानीटंकी से नक्सलबाड़ी निवासी कल्याण राय को एक किलोग्राम संदिग्ध ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है, वहीं दूसरी ओर अनूप कुमार बैद्य ने मालदा निवासी रुलेखा खातून को भी एक किलोग्राम संदिग्ध ब्राउन शुगर के साथ हिरासत में लिया है। जब्त किये गए ब्राउन शुगर की अनुमानित कीमत 60 लाख रुपये बताई गई जबकि अंतरराष्ट्रीय कीमत 1 करोड़ बताई गई।
हिरासत में लिए गए दोनो आरोपी के खिलाफ खोड़ीबाड़ी थाना में NDPS के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है, जिसे आज आवश्यक करवाई के बाद न्यायिक हिरासत सिलीगुड़ी भेजा जाएगा ।

उक्त बातें दार्जीलिंग जिला के पुलिस अधीक्षक संतोष निंबालकर ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया । उन्होंने बताया कि मादक तस्करों के खिलाफ दार्जीलिंग पुलिस की यह एक बड़ी कामयाबी है। इसके लिए उन्होंने खोड़ीबाड़ी थाना के ओ सी सुमन कल्याण एवं रानीगंज पुलिस पोस्ट के ओ सी अनूप कुमार वैद्य की सराहना की ।