विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, दार्जिलिंग।
खोरीबाड़ी : सुभाष चंद्र बोस की जयंती व गणतंत्र दिवस को लेकर आपसी समन्वय स्थापित करने व लोगों में सुरक्षा की भावना जगाने के लिए एसएसबी 41 बटालियन रानीडांगा के मदनजोत कंपनी के जवानों द्वारा रूट मार्च किया गया। एसएसबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गणतंत्र दिवस को देखते हुए भारत-नेपाल सीमावर्ती इलाकों में निगरानी बढ़ाने एवं लोगो को सजग करने के उद्देश्य से भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी द्वारा रूट मार्च और सीमा सुरक्षा कार्यक्रम चलाया गया।
यह रूट मार्च खोरीबाड़ी के प्रसादू जोत से मदनजोत तक करीब दो किलोमीटर के इलाके में किया गया। इस दौरान विभिन्न इलाकों में रूट मार्च किया गया। वहीं एसएसबी संवेदनशील और अतिसंवेदनशील को लेकर लगातार भौतिक सत्यापन करने, किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो इसके मद्देनजर अपनी पैनी नजर बनाए हुए हैं। मदनजोत कंपनी के सहायक कमांडेंट निखिल विश्वास ने लोगों से शांति बनाए रखने एवं सतर्क रहने हेतु आग्रह किया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि सीमावर्ती इलाके में कोई भी संदिग्ध व्यक्ति नजर आने पर इसकी सूचना तुरंत सुरक्षा कर्मियों को दे क्योंकि बिना आपके सहयोग से अपराधिक तत्वों के मंसूबो को कुचल नहीं जा सकता है।