सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
वर्ष 2024 तक और गोरखाओं को न्याय नहीं दिला सका तो राजनीति से सन्यास ले लूंगा और किसी भी चुनाव में भाग नहीं लूंगा। यह बातें शुक्रवार को दार्जिलिंग के भाजपा सासद राजू बिष्ट ने कहा। भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता राजू बिष्ट ने कहा कि 2024 तक अगर दार्जिलिंग तराई-डुवार्स के गोरखाओं को न्याय नहीं मिला तो मैं यह ऐलान करता हूं कि राजनीति त्याग दूंगा और भविष्य में किसी भी चुनाव में भाग नहीं लूंगा। उन्होंने कहा कि मुझे मौका मिला दार्जिलिंग की सेवा करने के लिए मैं दिन-रात एक किए हुए हूं। दार्जिलिंग की समस्या का समाधान करने में भारतीय जनता पार्टी ही सामर्थ्य है और यही करेगी, अन्य कोई दूसरी पार्टी कभी भी नहीं कर सकेगी। उन्होंने कहा कि नपा चुनाव में पार्टी ने जिन उम्मीदवारों को उतारा है वो दिल्ली नहीं बल्कि इसी क्षेत्र के लोग ही हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी फैवीकोल का काम करती है जो सभी को जोड़कर चलती है हमारे लिए नगर पालिका चुनाव से ज्यादा गोरखाओं की एकता जरूरी है, क्योंकि कल इसी चेहरे के साथ वार्ता में बैठना होगा यदि हम बिखर गए तो यह संभव नहीं होगा। जब तक गोरखालैंड के लिए स्थाई समाधान नहीं हो जाता तब तक नगर पालिका बोर्ड या अन्य कोई भी व्यवस्था होगी तो उसे पश्चिम बंगाल सरकार नहीं चलने देगी वह कभी भी नहीं चाहेगी कि दार्जिलिंग के लोग अपने पैर पर खड़े हों वह दार्जिलिंग से सिर्फ रेवेन्यू उठाना जानती है और दार्जिलिंग को लोगों को बांट कर कमजोर करना जानती है।