विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, दार्जिलिंग।
खोरीबाड़ी : घोषपुकुर वन विभाग ने तस्करी से पहले 13 तोते जब्त किए। साथ ही इस घटना में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का नाम प्रदीप महातो (35 वर्ष) है। वन विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घोषपुकुर वन विभाग को सूचना मिली थी कि गुरुवार को खोरीबाड़ी के भालुगाड़ा इलाके में तोतों की तस्करी की जा रही है। इसी सूचना के आधार पर उक्त इलाके में अभियान चलाकर 13 तोतों को बरामद किया गया। मौके से उक्त व्यक्ति को भी अपने हिरासत में लिया गया। इस संबंध में घोषपुकुर वन विभाग के रेंजर सोनम भूटिया ने कहा कि गुप्ता सूचना के आधार पर पक्षियों को बरामद किया है और घटना में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पक्षियों को कहां से लाया गया था और तस्करी का प्रयास कहां के लिए किया गया था। इसकी जांच की जा रही है। शुक्रवार को आरोपी को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया जायेगा।