बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
श्रमिकों के हितों की रक्षा हेतु विभिन्न मांगों को लेकर सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (एसयूसीआई-कम्युनिस्ट) समर्थित ट्रेड यूनियन एआईयूटीयूसी द्वारा अनुमोदन प्राप्त नॉर्थ बंगाल टी प्लांटेशन एंप्लॉईज यूनियन (एनबीटीपीईयू) की ओर से सिलीगुड़ी पीएफ कार्यालय में विरोध प्रदर्शन किया गया। विरोध प्रदर्शन के बाद आयुक्त को ज्ञापन दिया गया।
इसके द्वारा मांग की गई है कि चाय बागानों के श्रमिकों समेत सभी श्रमिकों को भविष्य निधि योजना के दायरे में लाया जाना चाहिए। वहीं, डिजिटल इंडिया के नाम पर और पीएफ-आधार लिंक के नाम पर श्रमिकों को हैरान-परेशान करने की प्रवृत्ति पर लगाम लगाई जानी चाहिए। इसके साथ ही अन्य कई मांगें की गई।
इस अवसर पर नॉर्थ बंगाल टी प्लांटेशन एंप्लॉईज यूनियन के महासचिव अभिजीत राय ने कहा कि सबसे ज्यादा श्रम श्रमिक करते हैं। इसके बावजूद उन्हें सबसे कम पारिश्रमिक मिलता है। अन्य सुविधाओं से वे आज भी वंचित हैं। यहां तक कि पीएफ जैसी बुनियादी आवश्यकता वाली सुविधा भी उन्हें नहीं दी जा रही है। हमारी मांग है कि चाय बागान श्रमिकों व अन्य सभी श्रमिकों को पीएफ के दायरे में लाया जाए। वे डिजिटल चीजें नहीं जानते हैं सो उन्हें ऑनलाईन की जगह ऑफलाईन सुविधाएं पहुंचाई जाए। डिजिटल इंडिया के नाम पर उन्हें हैरान-परेशान करना बंद किया जाए। इन मांगों पर अविलंब अमल नहीं होने पर उन्होंने यूनियन की ओर से जोरदार आंदोलन की चेतावनी दी है। वहीं इस विरोध प्रदर्शन व ज्ञापन प्रदान करने के दरम्यान यूनियन के जिला सचिव देवाशीष शर्मा, केंद्रीय कमेटी सदस्य जय लोध व यूनियन के अन्य कई सदस्य सम्मिलित रहे।