विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, दार्जिलिंग।
खोरीबाड़ी: छात्र-छात्राओं से बस में अधिक किराया वसूलने करने के आरोप में सोमवार को बिरसा मुंडा कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने आधे घंटे तक पथावरोध किया। इस संबंध में छात्र-छात्राओं ने बताया कि बस में बिरसा मुंडा कॉलेज जाने के लिए आधा भाड़ा नहीं लिया जा रहा है, जबकि राज्य सरकार के अनुसार छात्र-छात्राओं से बस किराया का 50 फीसदी लिया जाना चाहिए। लेकिन बस कांट्रेक्टर आम सवारी की तरह किराया ले रहे हैं और उपर से 5 से अधिक छात्र-छात्राओं से अधिक बस में नहीं लेते हैं। साथ ही बस यहां ठहराव नहीं है और सड़क पार करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसको देखते हुए आज बिरसा मुंडा कॉलेज के सामने पथावरोध किया।
सूचना मिलने पर नक्सलबाड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। इस संबंध में दार्जिलिंग जिले के ग्रामीण डीएसपी अचिंत्य दास गुप्ता ने बताया कि छात्र-छत्राओं द्वारा पथावरोध किया गया था। नक्सलबाड़ी पुलिस मौके पर पहुंच स्थिति को नियंत्रित किया और उनके मांगो पूरा करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के बैरिकेड की मांग को पुलिस द्वारा लगा दिया जायेगा और बांकी छात्र-छात्राओं द्वारा मांगो को नक्सलबाड़ी बीडीओ को बताया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि इस मामले में आगे बात की जायेगी।