Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जरा सा विवाद पर पत्नी ने पति पर कुल्हाड़ी से किया वार। घायल पति की तड़प-तड़प कर हुई मौत।

Aug 3, 2021

बीरबल महतो, सारस न्यूज़, न्यू जलपाईगुड़ी।

पति-पत्‍‌नी के बीच जरा सा विवाद हुआ और पत्‍‌नी ने कुल्हाड़ी उठाई और पति के सिर पर दे मारा। जिसमें बुरी तरह से घायल पति की बाद में तड़प-तड़प कर मौत हो गई। पति की हत्या के आरोप में न्यू जलपाईगुड़ी थाना पुलिस ने पत्नी को गिरफ्तार किया है। आरोपित पत्नी का नाम फूलमणी उरांव बताया गया है। आरोपित पत्नी को मंगलवार न्यू जलपाईगुड़ी थाना पुलिस ने जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपित पत्नी को न्यायिक हिरासत में सलाखों के पीछे भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक सनसनीखेज यह जघन्य घटना सिलीगुड़ी से सटे न्यू जलपाईगुड़ी थाना अंतर्गत आमबाड़ी -फालाकाटा पुलिस चौकी के अधीन गाजलडोबा के मंतादारी ग्राम पंचायत इलाके में हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार किसी बात को लेकर पति और पत्नी के बीच विवाद शुरु हो गया। विवाद हाथापाई में बदल गया। उसी क्रम में पत्नी ने अपने पति सुनील उरांव पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना में सुनील बुरी तरह से जख्मी हो गया। परिवार वालों ने फौरन घायल सुनील को इलाज के लिए ग्रामीण अस्पताल ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद घायल को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया गया। कुछ घंटे इलाज के बाद सुनील की मौत हो गई।
सुनील की मौत के बाद परिवार वालों ने उसकी पत्नी फूलमणी के खिलाफ न्यू जलपाईगुड़ी थाने में हत्या का मामला दर्ज कराया। मामला दर्ज होते ही न्यू जलपाईगुड़ी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार वालों को सौंप दिया गया। इसके बाद पति की हत्या के आरोप में न्यू जलपाईगुड़ी थाना पुलिस ने बीते सोमवार की रात पत्नी को गिरफ्तार किया। सोमवार आरोपित को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपित को न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!