सारस न्यूज टीम, सिलीगुड़ी।
न्यु जलपाईगुडी स्टेशन से आ रही ट्रेन से बचने के लिए नदी में छलांग लगा दी लेकिन मौत ने पीछा नहीं छोड़ा। इसमें दो बच्ची एक महिला यानि तीन लोगों की जान चली गई। गुरुवार दोपहर यह घटना न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन के नजदीक साहुडांगी नदी के रेल पुल पर हुई है। न्यू जलपाईगुड़ी थाना पुलिस ने तीनों शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस ने प्राथमिक जांच के आधार पर बताया कि एक अधेड़ महिला और दो सात से आठ साल की बच्ची की मौत हुई है। इनके आपस में मां-बेटी होने का अंदाजा पुलिस लगा रही है। तीनो कचरा बीनने वाली बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार दोपहर के ढ़ाई बजे साहुडांगी रेलवे पुल पर एक मालगाड़ी न्यू जलपाईगुड़ी की तरफ जा रही थी। उसी क्रम में एक महिला और दो बच्चों को पुल से नदी में छलांग लगाते स्थानीय लोगों ने देखा। नीचे गिरने के बाद तीनों को अचेत देखकर लोग नजदीक पहुंचे। इसके बाद घटना की जानकारी रेल पुलिस और न्यू जलपाईगुड़ी थाने को दी गई। न्यू जलपाईगुड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कालेज व अस्पताल, माटीगाड़ा (सिलीगुड़ी) भेज दिया। रेलवे पुल से कचरे की बोरी पुलिस को मिली है।
घटनास्थल का जाएजा लेने के बाद पुलिस का मानना है कि तीनों रेल ब्रिज से होकर न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन की तरफ ही जा रही थी। अचानक सामने से आ रही ट्रेन को देख कर घबरा गई और बचने के लिए नदी में कूद गई। पुल पर खड़ा रहने से भी मौत होना तय था। महिला और एक बच्ची ब्रिज के पिलर से टकरा कर नदी की धारा के करीब गिरी। एक बच्ची पिलर के चबुतरे पर गिर गई। तीनों के सिर पर गंभीर चोट लगी है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस शवों की शिनाख्त नहीं करा पाई थी।