Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ट्रैन की चपेट में आने से एक रेलवे कर्मचारी की मृत्यु

Feb 18, 2022 #मृत्यु

विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, दार्जिलिंग।

खोरीबाड़ी :- सिलीगुड़ी आलुआबाड़ी रेलखंड के अधिकारी रेलवे स्टेशन के सामने ट्रैन की चपेट में आने से एक रेलवे कर्मचारी की मौत हो गई है। उक्त रेलवे कर्मचारी का नाम संजय कामती उम्र 40 वर्ष लगभग बताया गया है, जो रेलवे में ही ग्रुप डी के पद पर कार्यरत था।

मिली जानकारी के अनुसार, आज शुक्रवार सुबह 9 बजे के आस-पास सिलीगुड़ी आलुआबाड़ी रेलखंड के अधिकारी रेलवे स्टेशन के सामने एक ग्रुप डी के पद पर कार्यरत संजय कामती नाम का रेलवे कर्मचारी सिलीगुड़ी-बालुरघाट एक्सप्रेस 15464 के चपेट में आ जाने के कारण मौके पर ही मौत हो गई। मौत के सही कारणों का पता अब तक नही चल पाया है। वहीं इस घटना से स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है।

स्थानीयों ने बताया कि अधिकारी स्टेशन के विपरीत दिशा में सप्ताह में दो दिन रविवार एवं गुरुवार को बहुत बड़ी हटिया लगती है, जिसके कारण हजारो लोगों का आवागमन रेलवे ट्रैक द्वारा ही होता है। मद्देनजर स्थानीय लोगों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा अधिकारी स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज एवं सीसीटीवी कैमरा की मांग हेतु रेलवे प्रशासन को कई बार ज्ञापन सौंपा गया था। लेकिन संबंधित रेलवे के अधिकारियों ने फुट ओवर ब्रिज के निर्माण के दिशा में कोई पहल नहीं की और न ही अधिकारी स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था की। आज यदि फुट ओवर ब्रिज होता तो शायद ऐसी घटना घटित नहीं होती।

वहीं खबर लिखे जाने तक रेलवे प्रशासन के कोई अधिकारी नहीं पहुंचे थे। रेलवे प्रशासन के आने के बाद शव को उद्धार कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!