विजय गुप्ता, सारस न्यूज, किशनगंज।
डीआरआई (राजस्व खुफिया निदेशालय) की टीम ने मुखबिर से मिली खबर पर सिलीगुड़ी जंक्शन तेंजिंग नार्गे बस स्टैंड पर बीती रात अभियान चलाकर दो करोड़ रूपये की सोने के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों के नाम अमित खंडेलवाल (28 वर्ष), हसमुख मधुरचंद खंडेलवाल (37 वर्ष) और राहुल गहलोत (23 वर्ष)। जिनमें अमित और हसमुख मुंबई का और राहुल राजस्थान का निवासी बताया गया है।
डीआरआई सूत्रों के अनुसार बीती रात कूचबिहार से सिलीगुड़ी आने वाले बस से उतरे तीन लोगों को डीआरआई ने संदेह के आधार पर पकड़ा। इसके बाद तीनों को डीआरआई कार्यालय ले जाया गया। जहां तलाशी के दौरान कमर बंद बेल्ट से 32 पीस सोना का बिस्कुट बरामद हुआ। जिसका कुल वजन 5.312 किलो ग्राम है। जबकि बरामद सोना का बाजार मूल्य 02 करोड़ 76 लाख रुपये आंकी गई है। बताया जा रहा है कि तीनों आरोपी इंडो – म्यांमार बॉर्डर से गुवाहाटी से सिलीगुड़ी के रास्ते कोलकाता में सोना तस्करी की योजना बनाई थी। हालांकि, इससे पहले डीआरआई ने सिलीगुड़ी में ही तीनों को गिरफ्तार कर लिया। आज तीनों आरोपी को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है।