बीरबल महतो, सारस न्यूज़।
ठाकुरगंज प्रखंड सीमा से सटे पश्चिम बंगाल राज्य के दार्जिलिंग जिला के खोरीबाड़ी में तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद की खोरीबाड़ी प्रखंड कमेटी की नई कार्यकारिणी गठित की गई। इसमें सर्वसम्मति से अरिजीत देवनाथ को चेयरमैन, विवेकानंद राय को अध्यक्ष, मौसमी मजूमदार को कार्यकारी अध्यक्ष व अभिजीत मजूमदार को उपाध्यक्ष चयनित किया गया है। खोरीबाड़ी प्रखंड तृणमूल कांग्रेस कार्यालय में वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में हुई बैठक में उक्त कार्यकारिणी गठित की। इस बैठक में तृणमूल कांग्रेस के दार्जिलिंग जिला संयोजक विकास रंजन सरकार ने कहा कि तृणमूल छात्र परिषद की प्रखंड कमेटी कार्यकारिणी गठित हो जाने से प्रखंड में दल के संगठन को और विस्तार व मजबूती मिलेगी। इस मौके पर तृणमूल छात्र परिषद की प्रदेश कमेटी के सदस्य तनय तालुकदार, दाíजलिंग जिला तृणमूल छात्र परिषद के अध्यक्ष निर्णय राय, खोरीबाड़ी प्रखंड तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष हिरणमय राय, प्रखंड चेयरमैन वासुदेव राय व अन्य कई उपस्थित रहे।