विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, दार्जिलिंग।
खोरीबाड़ी : जिला तृणमूल युवा कांग्रेस का पांचवां जिला सम्मेलन नक्सलबाड़ी सामुदायिक भवन में आयोजित किया गया। सम्मेलन का उद्घाटन तृणमूल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पापिया घोष ने किया। युवा सम्मेलन में जिलाध्यक्ष ने आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में युवाओं को अग्रणी भूमिका निभाने का सुझाव दिया। नगर पालिका और पंचायत क्षेत्रों में युवाओं के लिए मिलकर काम करने के लिए इस कमेटी का गठन किया गया है। अगले 10 दिनों में जिला युवा समिति की घोषणा कर दी जाएगी। इस मौके पर तृणमूल नेता रंजन सरकार, आलोक चक्रवर्ती, कुंतल राय, जेपी कनेरिया, विकास सरकार काजल घोष, अमर सिन्हा, पृथवीस राय, अरुण घोष, आनंद घोष सहित अन्य मौजूद थे।
