चन्दन मंडल, सारस न्यूज़, खोरीबाड़ी।
खोरीबाड़ी: खोरीबाड़ी प्रखंड अंतर्गत व भारत-नेपाल सीमा के पानीटंकी के सीमुलतला इलाके के निवासी असहाय अमल राय की मदद के लिए युवा तृणमूल कांग्रेस आगे आए हैं। इस संबंध में खोरीबाड़ी तृणमूल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष किशोरी मोहन सिंह ने बताया कि अमल राय का कमर करीब डेढ़ साल पहले एक दुर्घटना में उसका कमर टूट गया था। तब से वे चल फिर नहीं सकते है। इसकी सूचना मिलने के बाद आज रानीगंज युवा तृणमूल कांग्रेस के अंचल अध्यक्ष कृष्ण राय की पहल पर अमल राय को एक व्हीलचेयर सौंपा गया। उन्होंने कहा कि तृणमूल युवक कांग्रेस हमेशा जनता के साथ है। जिस वजह से अमल राय की खबर मिलते ही उनके तरफ से व्हीलचेयर प्रदान किया गया। आने वाले दिनों में अमल राय के इलाज के लिए युवा तृणमूल साथ खड़ा है। इस मौके पर खोरीबाड़ी ब्लॉक युवा अध्यक्ष किशोरी मोहन सिंह, कृष्णा राय, बिमल सिंह, असित सिंह आदि मौजूद रहे।