विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, दार्जिलिंग।
सिलीगुड़ी : जीटीए चुनाव की घोषणा कर तृणमूल सरकार ने एक बार फिर स्पष्ट कर दिया है कि वे जनता के खिलाफ है। कई सालों से दार्जिलिंग में पंचायत चुनाव नहीं हुए है। पंचायत चुनाव के बिना जीटीए चुनाव घोषित करने का मतलब संवैधानिक चुनाव के बिना असंवैधानिक चुनाव कराना है। जीटीए चुनाव की घोषणा कर राज्य सरकार यह भी स्पष्ट कर रही है कि उन्हें दार्जिलिंग, तराई, डुआर्स और गोर्खाओं की परवाह नहीं है।
उक्त बातें रविवार को बागडोगरा हवाई अड्डे पर राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात करने पहुंचे दार्जिलिंग के भाजपा सांसद राजू बिष्ट ने पत्रकारों से बातचीत में कही। इस दिन सांसद राजू बिष्ट समेत भाजपा विधायक हवाई अड्डे से दार्जिलिंग में बिमल गुरुंग के अनशन मंच पर पहुंचे है। वहां सांसद ने बिमल गुरुंग से अनशन तोड़ने और राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन में शामिल होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा राज्य सरकार गोर्खाओं के स्वाभिमान को ठेस पहुंचा रही है। उन्होंने कहा एक तरफ राज्य सरकार ने जीटीए चुनाव का घोषणा कर दिया है तो दूसरी तरफ गोर्खा जनमुक्ति मोर्चा के प्रमुख बिमल गुरुंग चुनाव के विरोध में भूख हड़ताल पर बैठे है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव की घोषणा कर राज्य सरकार ने एक बार फिर गोर्खाओं के स्वाभिमान को ठेस पहुंचा रही है।