विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, दार्जिलिंग।
एसएसबी 41 वी बटालियन को बड़ी सफलता हासिल हुई है। एसएसबी रामधनजोत कंपनी के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर तेंदुए के खाल के साथ दो तस्करो को गिरफ्तार किया है। जप्त तेंदुए के खाल की कीमत लाखो रुपए बताई जा रही है।
एसएसबी द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि विशेष ऑप्स पार्टी, WCCB और घोषपुकुर के वन अधिकारी ने संयुक्त रूप से आज दोपहर जूनियर बेसिक प्राइमरी स्कूल, धम्विता के पास दो व्यक्तियों को रोका। तलाशी के दौरान मुकेश केरकेट्टा के कब्जे से 01 तेंदुए की खाल बरामद की गई।
एसएसबी द्वारा बताया गया कि गुप्त सूचना मिली थी कि निजी ग्लैमर बाइक (डब्ल्यूबी 74बीसी 4572), जूनियर बेसिक प्राइमरी स्कूल के पास तेंदुए की खाल पहुंचाएंगे। जिसके बाद जीडी पल्लब कुमार दास की अगुआई में अन्य जवानों ने नाकाबंदी कर जांच किया जिसके बाद दो लोगो को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तस्करो में मुकेश केरकेट्टा एवं तापोस खुरा शामिल है। पूछताछ के बाद पकड़े गए व्यक्ति और जब्त सामान को वन कार्यालय घोषपुकुर को सौंप दिया गया है।