विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, दार्जिलिंग।
खोरीबाड़ी: कोरोना महामारी (कोविड-19) से बचाव को लेकर आज विभिन्न संगठनों सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता भी जागरूक व जरूरतमंद लोगों के बीच जाकर भोजन का वितरण कर रहे हैं। वहीं इस महामारी के दौरान रक्त की कमी के चलते लोगों की जान न जाए, इसको लेकर रक्तदान शिविर भी आयोजित कर रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस पार्टी खोरीबाड़ी प्रखंड अन्तर्गत थानझोड़ा चाय बागान बूथ यूनिट की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस संबंध में तृणमूल युवा कांग्रेस जिला सचिव सुरजीत दास ने बताया रक्तदान से न सिर्फ किसी की जान बचती है बल्कि सेहत भी सुधरती है। रक्तदान करने वालों पर कोरोना वायरस का संक्रमण भी जल्दी नहीं फैलता है। वहीं कई गंभीर बीमारियों से बचाव के साथ बीपी जैसे आदि बीमारियों की समस्या भी उत्तपन नहीं होती है। आयोजित रक्तदान शिविर में कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं रक्तदान किया। उन्होने बताया कोरोना सहित विभिन्न प्रकार के बीमारियों से जूझ रहे लोगों को थोड़ी राहत मिले इसके लिए यह रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित रक्तदान शिविर में करीब 50 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। एकत्रित किए गए सभी रक्त को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा गया। साथ ही रक्तदान कर रहे लोगों को रक्तदान का प्रणाम पत्र भी दिया गया। इस मौके पर तृणमूल युवा कांग्रेस जिला सचिव सुरजीत दास के अलावे प्रदीप मिश्रा, बुधदेव गुहा सहित बूथ के महिला, युवा तथा आईएनटीटीयूसी के कार्यकर्ता मौजूद थे ।