Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

दार्जिलिंग के पहाड़ी क्षेत्र में 21 दिन बाद फिर से भारी बर्फबारी, तापमान शून्य से भी 5 डिग्री नीचे।

Jan 21, 2022 #ठंढ

सारस न्यूज़ टीम, दार्जीलिंग।

दार्जिलिंग जिले के सिंगालिला वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के संदक फू और फालूड के ऊपरी क्षेत्र में गुरुवार की सुबह से ही भारी बर्फबारी हुई। मध्याह्न 12 बजे के बाद से टाइगर हिल, घूम, जोरबाग्ला, सुखिया पोखरी क्षेत्र में भी भारी बर्फबारी शुरू हो गई, परंतु दार्जिलिंग शहरी क्षेत्र में हल्की बारिश ही हुई बर्फबारी नहीं हुई।

सिंगालिला वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के संदकफू क्षेत्र पिछले बर्फबारी से ही बंद है ,वहा का तापमान शून्य से 5 डिग्री नीचे दर्ज की गई है और दार्जिलिंग शहर का तापमान न्यूनतम 5 डिग्री दर्ज किया गया है, दार्जिलिंग में 29 दिसंबर को पहली बर्फबारी हुई थी। 21 दिन के अंतराल के बाद गुरुवार को फिर बर्फबारी हुई परंतु कोरोना के तीसरी लहर से बचाव के लिए पर्यटन स्थल बंद किए गए थे इस कारण पर्यटक एक भी नहीं है। इसलिए बर्फबारी का मजा खत्म हो गया।

बहुत साल के अंतराल के बाद इस तरह दार्जिलिंग के पहाड़ी क्षेत्र में बर्फबारी हो रही है। इससे स्थानीय लोगों में काफी उत्साह और नया ऊर्जा देखा जा रहा है क्योंकि कई वर्षों से यहा पर बर्फबारी नहीं हो रही थी। गुरुवार को दार्जिलिंग शहर में साप्ताहिक बंदी होने के कारण सभी दुकानें बंद रही जिसके कारण बहुतायत में ही लोग घरों में ही दुबके रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!