चन्दन मंडल, सारस न्यूज़, बंगाल।
खोरीबाड़ी : लोक आस्था का महापर्व छठ के उपलक्ष्य में शनिवार को दार्जिलिंग जिला के तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष पापिया घोष ने अपर बागडोगरा जागृति स्पोर्टिंग क्लब व सूर्य पूजा सेवा समिति अपर बागडोगरा के प्रांगण में छठ व्रतियों के बीच साड़ियों का वितरण किया। मौके पर पापिया घोष ने कहा कि समाज के गरीब परिवार के लोग भी छठ पर्व को खुशियां से मना सके इसके लिए मेरी तरफ से यह छोटी सी मदद करने हेतु आज 60 छठ व्रतियों को साड़ियों का वितरण किया गया। उन्होंने कहा छठ महापर्व आस्था के साथ सुख, शांति, समृद्धि तथा मनोकामनाएं पूर्ति के लिए शुद्ध भाव से किया जाने वाला महापर्व है। तथा इस महापर्व में गरीब छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री प्रदान कर हमलोग पुण्य के भागीदार बनते है। उन्होंने छठ व्रतियों को छठ महापर्व की शुभकामनाएं दी । उन्होंने कहा कि छठव्रतियों के बीच साड़ियों का वितरण करना और सेवा करने से जो खुशी मिलती है, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। यह पर्व हिंदू धर्म आस्था का महापर्व है और इसमें समाज के सभी लोगों का सहयोग होना चाहिए।
वहीं हिंदी प्रकोष्ठ नक्सलबाड़ी प्रखंड-1 अध्यक्ष अंबुज कुमार राय ने बताया कि पापिया घोष के द्वारा की गई छठ व्रतियों के लिए इस सराहनीय कार्य को लेकर हिन्दी भाषियों में काफी खुशी हैं। उन्होंने कहा कि हिंदी भाषियों के लिए आने वाले दिनों में पापिया घोष हिन्दी भाषियों की छठ पूजा में और अधिक सहयोग करेंगे। वहीं पापिया घोष ने छठ पूजा में किसी व्रतधारियों को कोई दिक्कत ना हो इसके लिए हर संभव सहायता करने का आश्वासन भी दिया। इस मौके पर तृणमूल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पापिया घोष, हिंदी प्रकोष्ठ नक्सलबाड़ी प्रखंड-1 अधयक्ष अंबुज कुमार राय, आनंद घोष, बागडोगरा अंचल अध्यक्ष भोला गुहा, जागृति स्पोर्टिंग क्लब के सचिव कमलेश प्रसाद, भरत राय, मुकेश सिह, राकेश दुबे, मदन खरवार, मोहन लाल व सूर्य पूजा सेवा समिति अपर बागडोगरा के अध्यक्ष राधे चौधरी, सचिव संतोष यादव सहित अन्य मौजूद थे।