Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

दार्जिलिंग से सिलीगुड़ी का किराया हुआ दोगुना, पर्यटक व यात्रियों की संख्या के अनुपात में वाहनों की किल्लत है मुख्य वजह

सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।

ऐसा पहली बार नहीं हो रहा बल्कि हर वर्ष किसी बड़े त्योहार के दौरान वाहनों की किल्लत होने लगती है और पार्वत्य क्षेत्र से समतल की ओर जाने वालों को वाहनों की कमी के कारण दोगुने किराए का भुगतान करना पड़ता है। इस समय बहुतायत में लोग (पैत्रक आवास) घर पर होली पर्व मनाने जाते हैं। जिससे वाहनों की कमी होने लगती है।
वहीं दार्जिलिंग से सिलीगुड़ी के बीच आवागमन के लिए पर्यटकों की तादाद अधिक और अनुपात में उतनी बस अनुपलब्ध होने से पर्यटकों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। वाहनों की किल्लत होने से स्थानीय वाहन मालिक दोगुना भाड़े पर लोगों को सिलीगुड़ी ले जा रहे।

इस संबंध में वाहन चालक का कहना है कि वाहन दार्जिलिंग का है सिलीगुड़ी से खाली आना पड़ेगा इसलिए किराये में वृद्धि हुई है। आने वाले दिनों में पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होने की संभावना है।
स्थानीय नागरिक बताते हैं कि अप्रैल-मई में भारी तादाद में पर्यटक दार्जिलिंग आते हैं छोटे वाहन अभी भाड़ा भी 150 से बढ़ाकर 250 रुपये ले रहे हैं। जब गाड़ी कम होती हैं तो भाड़ा दोगुना हो जाता है सीजन के समय में अधिकतर वाहन बुकिंग में चलने लगती हैं जिससे वाहन मिलना मुश्किल हो जाता है उन्होंने माग की कि सीजन के समय में दार्जिलिंग के लिए एनबीएसटीसी की बस बढ़ा देनी चाहिए जिससे लोगों को कुछ राहत मिले एनबीएसटीसी का भाड़ा सिर्फ 103 रुपये है।
व्यवसायियों का कहना है कि सीजन में गाड़ी की दिक्कत होती है। दार्जिलिंग में रोज बहुतायत में पर्यटक दार्जिलिंग आते है परंतु वाहनों की किल्लत होने के साथ ही मनमानी भाड़े से लोगों को काफी असुविधा होती है। उन्होंने कहा कि एनबीएसटीसी की बस की संख्या सीजन में बढ़ा देनी चाहिए। दार्जिलिंग में एनबीएसटीसी का सिंडिकेट नहीं होने से टिकट लेने के लिए लंबी लाइन में खड़ा रहना पड़ता है बस आने के बाद बस कंडक्टर टिकट देते हैं। एनबीएसटीसी का एक काउंटर होने से काफी सुविधा होती। आज स्थिति नियंत्रित करने को दार्जिलिंग पुलिस भी काफी देर तक जूझती रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!