चन्दन मंडल, सारस न्यूज़, बंगाल।
खोरीबाड़ी : दीपावली पर्व के अवसर पर माटीगाड़ा -नक्सलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक आनंदमय बर्मन ने जरूरतमंद लोगों के बीच वस्त्र वितरण कर उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दी। इस दिन विधायक ने माटीगाड़ा प्रखंड के चंपासरी ग्राम पंचायत अंतर्गत महरगांव चाय बागान इलाके में जरूरतमंद बच्चे, बुजुर्गों व महिलाओं के बीच 200 वस्त्र वितरण किए। वितरण समारोह में भाजपा विधायक आनंदमय बर्मन ने कहा कि कोई भी त्योहार पूजा खुशियों का होता है ,लेकिन गरीबों के लिए सभी दिन बराबर होता है। वे कड़ी मेहनत करते है उन्हें तय मजदूरी मिलती है ऐसी स्थिति उनके लिए नए वस्त्र लेना संभव नहीं है। उनके दर्द को समझते हुए आज 200 गरीब परिवारों के बीच वस्त्र वितरण किए गए हैं । उन्होंने कहा कि किसी के चेहरे पर खुशियां देना यही तो इंसानियत व धर्म है। उन्होंने सभी को दीपावली की बधाई देते हुए आग्रह किया कि पूजा का आनंद उठाए लेकिन कोरोना संक्रमण का भी ध्यान रखे ताकि खुशियां बरकरार रहे। इस मौके पर विधायक आनंदमय बर्मन के साथ भाजपा चंपासरी मंडल अध्यक्ष प्रशांत मंडल, महासचिव अजय साइबो, शक्ति प्रमुख अमित खेरवार सहित अन्य मौजूद थे।