बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर राज्यभर में जारी दुआरे सरकार कार्यक्रम के तहत यहां भी शनिवार को दुआरे सरकार शिविर आयोजित किया गया। उक्त शिविर स्थानीय नेपाली उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया गया। जिसमें जिलाधिकारी एस पूनम बालम ने पीएनबी के मैनेजर के साथ विद्यार्थियों को स्टूडेट कार्ड प्रदान किए।
पढ़ाई व उच्च शिक्षा प्राप्त करने से कोई भी वंचित न रहे इसके लिए सरकार ने दुआरे सरकार कार्यक्रम के माध्यम से स्टूडेट क्रेडिट कार्ड के माध्यम से दस लाख रुपये (10,00000) तक का ऋण बैंक दे रही है। इसके लिए बहुतायत में विद्यार्थियों ने नामांकन भी कराए। कार्यक्रम में जिलाधिकारी एस पूनम बालम ने बताया कि सर्वाधिक महिलाएं लक्ष्मी भंडार योजना का लाभ लेने को पंजीकरण करा रही हैं उन्होंने कहा कि लाभार्थी महिलाओं ने कहा कि ऐसी योजना उनके जीवन में पहली बार आई है। यह सब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कारण सुलभ हुआ। जिन्होंने महिलाओं के हित में उक्त योजना शुरू की है। महिलाओं ने बताया कि मेरी बच्ची को भी सुकन्या योजना का लाभ मिल रहा है। शिविर में अन्य विद्याíथयों ने भी खुशी प्रकट की द्वारा सरकार शिविर में सूचना व सास्कृतिक विभाग द्वारा संगीत एवं नृत्य का आयोजन किया गया था वहीं दुआरे सरकार के माध्यम से बड़ी संख्या में लोग लाभान्वित हुए।