विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, दार्जिलिंग।
नक्सलबाड़ी : नक्सलबाड़ी में तेंदुए के हमले में एक महिला घायल हो गई । उक्त घायल महिला का नाम शांति उरांव (45 वर्ष) है। वह नक्सलबाड़ी के रानीडांगा हातभराजोत इलाके में एक सौ दिन का काम करने उक्त महिला गई थी। जब महिला चाय बागान में घुसी तो तेंदुआ ने उस पर हमला कर दिया। घटना के बाद घायल महिला को बरामद कर उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद महिला को छूट्टी दे दिया गया है। वहीं दूसरी ओर घटना की सूचना मिलते ही बागडोगरा वन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे। लेकिन तेंदुआ दोबारा चाय बागान में नजर नहीं आया।