चन्दन मंडल, सारस न्यूज़, बंगाल।
खोरीबाड़ी : बिजली का खंभा गाड़ने के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गयी । यह घटना नक्सलबाड़ी के सबदेल्लाजोत इलाके की है । मृतक की पहचान स्वप्न सिंह (40 ) के रूप में हुई है। नक्सलबाड़ी पुलिस सूत्रों के अनुसार नक्सलबाड़ी के सबदेल्लाजोत इलाके में बिजली का खंभा गाड़ने का काम चल रहा था । उसी दौरान खंभा फिसल कर उस व्यक्ति पर गिर गया। इसके बाद वहां मौजूद उनके साथियों ने उसे खंभे के नीचे से निकालकर नक्सलबाड़ी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। रविवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा जाएगा।