विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, दार्जिलिंग।
खोरीबाड़ी: नक्सलबाड़ी टोल प्लाजा पास एक बस व बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गयी। इस घटना में एक युवक घायल हो गया। घायल युवक की पहचान शुभजीत राय (28वर्ष) के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बस गलत दिशा से आ रही थी, इसलिए यह घटना घटी है। घटना के बाद घायल युवक को नक्सलबाड़ी ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, जहां चकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दिया। वहीं बस चालक मौके से फरार हो गया। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने बस को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।