विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, दार्जिलिंग।
नक्सलबाड़ी: नक्सलबाड़ी थाना अन्तर्गत बंगाईजोत स्थित एशियन हाईवे – 2 पर खड़ा एक ट्रक में अचानक आग लग गई। नक्सलबाड़ी थाना पुलिस व दमकलकर्मियों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया। ट्रक में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जतायी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात बंगाईजोत के पास एशियन हाईवे -2 पर एक ट्रक में आग लग गई और आग की लपटें निकलने लगीं। इस दौरान आग देख लोगों में हड़कंप मच गया। मौके पर आस पास से काफी लोग इकट्ठा हो गए। इसके बाद इसकी सूचना नक्सलबाड़ी अग्निशमन को दी गयी। सूचना मिलते ही नक्सलबाड़ी अग्निशमन के दस्ता दल एक दमकल गाड़ी के साथ घटना स्थल पर पहुंचे । घटना स्थल पर पहुंच अग्निशमन दस्ता दल व पुलिस के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया। वहीं नक्सलबाड़ी अग्निशमन के अधिकारी ने बताया गुरुवार रात बंगाईजोत के पास एशियन हाईवे -2 पर एक ट्रक में आग लगने की सूचना मिली । सूचना मिलते ही अग्निशमन के कर्मियों मौके पर पहुंच ट्रक में लगी आग को बुझा दिया गया।