चन्दन मंडल, सारस न्यूज़, बंगाल।
खोरीबाड़ी : रविवार को नक्सलबाड़ी थाना क्षेत्र के एशियन हाइवे -02 स्थित गोयल पेट्रोल पंप के पास एक कार व एक रिक्शा वैन के बीच टक्कर हो गई। इस घटना में रिक्शा वैन चालक घायल हो गया। इसके बाद घायल को तुरंत उसे नक्सलबाड़ी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान वीरेन सिंह (70 वर्ष) के रूप में हुई है। वहीं मौके से वाहन चालक फरार हो गया है, लेकिन टोल प्लाजा से वाहन का नंबर एकत्र कर नक्सलबाड़ी पुलिस द्वारा पकड़ने की कोशिश की जा रही है। वहीं, दूसरी ओर नक्सलबाड़ी थाना केस संख्या 246/21 दिनांक 07.11.21 यू/एस 279/304ए आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर घटना की जांच कर रही है।