सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
दार्जिलिंग जिले के नक्सलबाड़ी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पानीघाटा इलाके में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया। इस मामले में पुलिस ने 17 महिलाओं को भी गिरफ्तार किया है। नक्सलबाड़ी थाना पुलिस ने पानीघाटा इलाके में एक एक अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान पुलिस जब एसबीआई बैंक के ऊपर एक रूम में पहुंचे तो आश्चर्यचकित रह गए। उस रूम से ठगी का एक फर्जी कॉल सेंटर चलाया जा रहा था। छापेमारी के दौरान मौके पर 17 महिलाओ मौजूद थे। इसके बाद पुलिस ने अवैध कॉल सेंटर चलाने के आरोप में उक्त 17 महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया। वहीं रूम से 13 कंप्यूटर, 1 प्रिंटर, 31मोबाइल फोन, 40 नोटबुक और 25 सिम कार्ड आदि जब्त कर लिया गया। इस संबंध में नक्सलबाड़ी थाना के प्रभारी इफ्तिकार उल हसन ने बताया कि नक्सलबाडी थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि 2 महिला पानीघाटा इलाके में एसबीआई बैंक के ऊपर एक रूम में अवैध कॉल सेंटर का कारोबार चला रही है, जो युवकों को फ़्रेंडशिप की जाल में फंसाकर डेटिंग के नाम पर पैसा ठगने का काम करती है। छापेमारी के दौरान वहां मौजूद 17 महिलाओं को गिरफ्तार किया गया। बाद में 15 महिलाओं को छोड़ दिया गया और कारोबार चला रहे आरोपी महिला सुपला साह व चंद्रा सरकार को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी। पूछताछ के बाद गुरुवार को आरोपी दोनों महिलाओं के खिलाफ धारा 419/420 IPC (Indian Penal Code) के तहत मामला दर्ज कर सात दिनों के लिए रिमांड की अर्जी पर सिलीगुड़ी कोर्ट भेज दिया गया है। वहीं इस संबंध में दार्जिलिंग जिले ग्रामीण डीएसपी अचिंत्य दास गुप्ता ने बताया कि नक्सलबाड़ी थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में अवैध कॉल सेंटर से ठगी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है। यह कॉल सेंटर के काम करने का तरीका बेहद आधुनिक था। ये महिलाएं लोगों को डेटिंग का बातें कहकर उनके खाते से पैसा अपने खाते में जमा कराने को कहती थी और लोग इसके चंगुल में फंस भी जाते थे, और ठगी का शिकार भी हो जाते थे। लेकिन नक्सलबाडी पुलिस ने अवैध कॉल सेंटर से ठगी की वारदात को अंजाम पर पानी फेर दिया। उन्होंने कहा नक्सलबाड़ी पुलिस के लिए यह एक बड़ी सफलता है।