चंदन मंडल, सारस न्यूज़, बंगाल।
खोरीबाड़ी : नक्सलबाड़ी में पुलिस ने अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ कमर कस ली है। इसी कड़ी में गुरुवार को देर शाम नक्सलबाड़ी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चला कर नक्सलबाड़ी के रायपाड़ा इलाके से एक महिला को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार महिला का नाम बिजली तिर्की है। पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सलबाड़ी रायपाड़ा में एक स्टेशनरी दुकान में अवैध शराब की बिक्री हो रही है। सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा उक्त दुकान में छापेमारी की गयी। छापेमारी के तहत विभिन्न ब्रांड की 26 बोतल अवैध शराब बरामद किया गया ।साथ ही मौके से अवैध तरीके से शराब बेचने के आरोप में उक्त महिला को भी पुलिस ने अपने हिरासत में ले लिया। शुक्रवार को उक्त महिला के खिलाफ बंगाल एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर सिलीगुड़ी कोर्ट भेज दिया गया है। वहीं महिलाओं की सूचना के बाद पुलिस की नजर रायपाड़ा सहित विभिन्न इलाकों में विशेष रूप से है। इन इलाकों में अवैध शराब कारोबारियों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी का परिणाम है कि पिछले दो दिनों में पुलिस ने एक ही गांव में दो बार छापेमारी कर अवैध देशी व विदेशी शराब बरामद किया है। इधर, समाज में कोढ़ बन रहे अवैध शराब के धंधे के खिलाफ महिलाओं ने भी अपनी आवाज बुलंद करनी शुरू कर दी है। यह दृश्य दो दिनों पूर्व रायपाड़ा में देखने को मिली जब आक्रोशित महिलाओं ने अवैध शराब, चरस व नशीले ड्रग्स के विरुद्ध अभियान चलाते हुए इलाके में अवैध शराब बेचने की सूचना नक्सलबाड़ी थाना पुलिस को दी।
पुलिस ने नक्सलबाड़ी प्रखंड के विभिन्न इलाके में अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है। सूत्रों की मानें तो रायपाड़ा इलाके में अवैध शराब का कारोबार होता है। पुलिस ने इस गांव को टारगेट कर गुप्त सूचना के आधार पर अचानक दो बार धावा बोला है। अचानक पहुंची पुलिस को यहां काफी सफलता भी मिली। बीते बुधवार को भी पुलिस ने इस गांव में छापेमारी कर देशी व विदेशी शराब बरामद किया है। इसके बाद गुरुवार की रात को भी पुलिस इस गांव में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की जहां से फिर अवैध विदेशी शराब बरामद किया और मौके से अवैध शराब बेचने के आरोप में बिजली तिर्की नामक महिला को भी गिरफ्तार किया।
वहीं दूसरी ओर समाज में कोढ़ बन रहे अवैध शराब के धंधों के खिलाफ महिलाओं ने भी अपनी आवाजें बुलंद करनी शुरू कर दी है। महिलाओं का कहना है कि घर के मर्द की कौन कहे, यहां बच्चे , युवा भी शराब सहित सूखे नशे यानी स्मैक , चरस व नशीले ड्रग्स के चंगुल में फंस रहा है। इस नशे के दलदल में फंसने के बाद उनका कैरियर तो बर्बाद हो रहा है। साथ ही सेहत भी गंवा बैठ रहे हैं। जो आने वाले भविष्य के लिए शुभ संकेत नहीं है। भविष्य को ध्यान में रखते हुए महिलाओं ने अवैध शराब के धंधे को खत्म करने, युवाओं को नशा मुक्त कराने सहित अब नशा से जुड़े हर लोगों को पकड़ कर प्रशासन के हवाले करने का बीड़ा उठाया है।
‘अवैध कारोबारियों के खिलाफ पुलिस अपना अभियान लगातार जारी रखेगी। जिन जगहों से अवैध शराब के कारोबार की शिकायत मिल रही है, वहां पुलिस कार्यवाही कर रही है। अन्य किसी जगह पर भी यह धंधा छुप-छुपाकर अगर कोई कर रहा हो तो उस गांव का कोई भी व्यक्ति पुलिस को सूचित करे। उनके नाम गोपनीय रखते हुए पुलिस अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ जरुर कार्यवाही करेगी।:- डीएसपी अचिंत्य दास गुप्ता