विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, दार्जिलिंग।
नक्सलबाड़ी : नक्सलबाड़ी पुलिस ने नक्सलबाड़ी पोस्ट ऑफिस के समीप भारी मात्रा में मादक पदार्थ के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम बरुन पॉल बताया गया है। नक्सलबाड़ी पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर नक्सलबाड़ी बाबूपाड़ा पोस्ट ऑफिस के पास एक व्यक्ति जो सिलीगुड़ी से आया था। उसी दौरान उसे रोक कर तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में उक्त व्यक्ति के पास से 4.5 किलो गांजा एवं 40 ग्राम हेरोइन बरामद हुआ है। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में पता चला कि वह सिलीगुड़ी से नक्सलबाड़ी उक्त गांजा को किसी ग्राहक को देने आया था, लेकिन उसके पहले नक्सलबाड़ी पुलिस ने धर-दबोच लिया। नक्सलबाड़ी थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही के बाद शनिवार को सिलीगुड़ी कोर्ट भेज दिया गया है।