विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, दार्जिलिंग।
खोरीबाड़ी : पुष्पा खल्को और शांता लामा को नक्सलबाड़ी महिला तृणमूल कांग्रेस का नया प्रखंड अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। सोमवार को जिला महिला अध्यक्ष ज्योति तिर्की ने नक्सलबाड़ी तृणमूल कांग्रेस कार्यालय में एक बैठक कर प्रखंड एवं क्षेत्रीय महिला समिति की घोषणा की । वहीं नक्सलबाड़ी क्षेत्र की खुशबू निशा और शिप्रा राय हाथीघीसा के लिपि सिंह, मनीराम व रेशमा को क्षेत्र की कार्यकर्त्ता बनाया गया है। वहीं इस बैठक में पूर्व अध्यक्ष सजनी सुब्बा नजर नहीं आई। मौके पर किसान खेतमजदूर के जिला अध्यक्ष अमर सिन्हा व पूर्व महिला प्रखंड अध्यक्ष सोमा सरकार मौजूद रहीं। मौके पर जिलाध्यक्ष अमर सिन्हा ने कहा कि पार्टी को और अधिक मजबूत करना है। पार्टी तभी मजबूत होगा जब सभी कर्मी आपसी भेदभाव भुलाकर एकजुट होकर कार्य करेंगे। उन्होंने कहा राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का एकमात्र उद्देश्य है राज्य का विकास करना। उन्होंने कहा कि गुटबाजी करने वाले कार्यकर्ताओं को बक्शा नहीं जाएगा। किसी को कोई भी असुविधा हो तो वह उसे अवश्य दूर करेंगे। उन्होंने कहा कि जाति धर्म और वर्ग के आधार पर भाजपा की सरकार बंगाल में बंटवारा करना चाहती है तृणमूल सरकार नहीं। तृणमूल की सरकार आदर्श व सिद्धांत शुरु से ही मां-माटी-मानुष की सेवा करना रहा है , सेवा कर रही है और हमेशा सेवा करती रहेंगी।