चन्दन मंडल, सारस न्यूज़, बंगाल।
नक्सलबाड़ी : नक्सलबाड़ी थाना अंतर्गत एक महिला को उसके परिवार के सदस्यों ने शारदा नर्सिंग होम में भर्ती करवाया था, जो कि पूर्व से ही मृत अवस्था में थी। शारदा नर्सिंग होम में मौजूद डॉक्टर ने नक्सलबाड़ी पुलिस को सूचना दी कि त्रिशा शर्मा (57 वर्ष) की एक महिला को उसके परिवार के सदस्यों द्वारा मृत अवस्था मे लाया गया है जिसकी मृत्यु फांसी लगने से हुई है, ऐसी आशंका जताई जा रही है।
सूचना मिलते ही नक्सलबाड़ी पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर आवश्यक करवाई व छानबीन में जुट गई है। पुलिस को शक है कि शायद किसी परिवारिक विवाद के कारण उक्त महिला की मृत्यु हुई है। नक्सलबाड़ी पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम के बाद उक्त महिला के मृत्यु के कारण पता चल सकेगा।