विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, दार्जिलिंग।
खोरीबाड़ी : नक्सलबाड़ी में एक व्यक्ति ने गले में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना नक्सलबाड़ी प्रखंड के लालपुल स्थित फकनाजोत इलाके की है। मृतक की पहचान बदलू सिंह (58 वर्ष) के रूप में हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक उक्त व्यक्ति ने आम के पेड़ से गले में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । सोमवार को स्थानीय लोगों ने उसके घर के पास उक्त व्यक्ति का एक आम के पेड़ में फंदे से लटकता हुआ शव को देखा गया। इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना नक्सलबाड़ी थाना पुलिस को दी । सूचना मिलते ही नक्सलबाड़ी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को फंदे से उतारने के बाद पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।