चन्दन मंडल, सारस न्यूज़, दार्जिलिंग।
नक्सलबाड़ी : भारत-नेपाल सीमांत व नक्सलबाड़ी के छोटा मनीराम जोत में गुरुवार की सुबह 30-35 हाथियों का झुंड देखा गया। इस दौरान हाथियों का झुंड दिनभर चहलकदमी होती रही और हाथियों की झुंड को देखने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा रही। सूचना मिलते ही नक्सलबाड़ी पुलिस, टुकड़ियां वन विभाग कर्मी व बागडोगरा वन विभाग के रेंजर अधिकारी समीरन राज पहुंचे और हाथियों की झुंड को केलाबाड़ी जंगल में भेजने की कोशिश कर रहे हैं।