सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
नक्सलबाड़ी पुलिस ने ब्राउन शुगर बेचते हुए दो मादक तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपी के नाम गोपी बर्मन और नकुल कुमार सरकार हैं। ये दोनों पानीटंकी और नक्सलबाड़ी के रहने वाले है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नक्सलबाड़ी के सातभैया इलाके में दो लोग ब्राउन शुगर बेचने गए थे। इसकी सूचना मिलने के बाद नक्सलबाड़ी पुलिस ने उक्त दो लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से 100 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया। बरामद ब्राउन शुगर की बाजार कीमत करीब ढाई लाख रुपये आंकी गई है। मंगलवार को आरोपियों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।