बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
मॉर्निग वॉक पर निकले एक अधेड़ व्यक्ति को हाथियों ने कुचल दिया और मौके पर ही व्यक्ति की मौत हो गई। उक्त घटना शनिवार की सुबह सिलीगुड़ी महकमा के नक्सलबाड़ी प्रखंड अंतर्गत मेरीभ्यू चाय बागान में घटी है। मृतक की पहचान कमल उरांव ( उम्र 53 वर्ष ) के रुप में कराई गई है। जानकारी मिलते ही वन विभाग की बागडोगरा रेंज की टीम घटना स्थल पर पहुंची। वन विभाग ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक मृतक मेरीभ्यू चाय बागान का निवासी था। शनिवार की सुबह रोजाना की तहत वह मॉर्निग वॉक पर निकला था। तभी अचानक दो हाथियों ने उन पर हमला कर दिया। भागने के क्रम में हाथी ने उन्हें पैर से कुचल दिया। वन विभाग की बागडोगरा रेंज ने बताया कि नियमानुसार मृतक के परिवार को हर्जाना मुहैया कराया जाएगा।