विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, दार्जिलिंग।
नक्सलबाड़ी : जंगली हाथियों ने बागडोगरा जंगल से निकलकर नक्सलबाड़ी किरणचंद्र बागान के जीवनजोत इलाके में प्रवेश कर एक दर्जन से अधिक घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार उक्त इलाके में जंगली हाथियों का झुंड घुस आया और तांडव मचाते हुए 15-16 घर क्षतिग्रस्त कर दिए।
स्थानीय लोगों के मुताबिक मंगलवार की देर रात हाथियों ने इलाके में घुस आया और जमकर तांडव मचाते हुए घरों को तोड़ फोड़ करना शुरू कर दिया। इस दौरान घर के सभी लोग बाहर सुरक्षित निकल गए , लेकिन घरों को हाथियों ने तोड़ दिया है। साथ ही घर में रखे अनाज व सामान को भी बर्बाद कर दिया। जिससे काफी नुकसान बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों द्वारा काफी अथक प्रयास के बाद हाथी को जंगल की ओर खदेड़ दिया गया। स्थानीय निवासी बिशु लकड़ा ने बताया कि जंगली हाथियों ने रात में हमला कर दुकान के विभिन्न सामानों सहित घर के विभिन्न हिस्सों को क्षतिग्रस्त कर दिया। ठंड के मौसम में इलाके में लगातार हो रहे हाथियों के हमले से स्थानीय लोग चिंतित हैं। उन्होंने बताया इलाके में हाथियों का झुंड घुस आया और तांडव मचाते हुए दुकान सहित घरों को तोड़ फोड़ शुरू कर दिया। मौके पर सभी लोग बाहर सुरक्षित निकल गए । इसके बाद इसकी सूचना बागडोगरा वन विभाग को दी गयी, लेकिन तबतक घर क्षतिग्रस्त हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा काफी अथक प्रयास के बाद हाथियों को जंगल की ओर खदेरा गया। तबतक काफी नुकसान हाथियों ने कर दिए थे। वहीं लगातार हाथियों के हमले से स्थानीय लोग परेशान हैं ।

पीड़ित परिवारों ने संबंधित पद अधिकारियों से उचित कदम उठाने तथा मदद की मांग की है। स्थानीय लोगों ने बताया आए दिन हाथी के दस्तक से क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ रहता है। वहीं इस संबंध में बागडोगरा वन विभाग के रेंजर अधिकारी समीरन राज ने बताया कि सरकारी रूल्स के अनुसार पीड़ितों द्वारा क्षतिपूर्ति के लिए फॉर्म भरने की प्रकिया करने के बाद सरकार द्वारा क्षतिपूर्ति की जायेगी।
