विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, दार्जिलिंग।
नक्सलबाड़ी : दार्जिलिंग एसओजी की टीम व नक्सलबाड़ी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर संयुक्त छापेमारी अभियान चलाकर सतभैया में एक महिला और दो व्यक्तियों को भारी मात्रा में गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में महिला रीना चौधरी (घर- 24 परगना), सजल महंत (घर-कूचबिहार) और सजीमुल शेख (घर-मुर्शिदाबाद) का निवासी बताया गया है।
नक्सलबाड़ी पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर दार्जिलिंग एसओजी, की एक टीम तथा नक्सलबाड़ी थाना पुलिस द्वारा संयुक्त छापेमारी अभियान में सतभैया के पास एक महिला सहित तीन लोगों का तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में उसके पास से 23 किलो 800 ग्राम गांजा बरामद किया गया। इसके बाद बरामद गांजा को जब्त करते हुए संयुक्त टीम ने तीनों को हिरासत में लेकर थाना ले जाया गया। पुलिस की पूछताछ में बताया गया की उक्त गांजा की खेप कूचबिहार ले जाने की योजना थी, लेकिन पुलिस ने इस योजना को नाकाम कर दिया। पुलिस द्वारा अग्रिम कार्यवाही करते हुए नक्सलबाड़ी थाना में एनडीपीएस एक्ट की तहत मामला दर्ज कर बुधवार को आरोपियों को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया ।