सारस न्यूज, वेब डेस्क।
सिलीगुड़ी: भारत नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 8वीं वाहिनीं समवाय बारमनिरामजोत के जवानों द्वारा अपने कार्यक्षेत्र में रात्रि नाका के दौरान अवैध रूप से भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे मवेशियों से लदा गाड़ी को पकड़ा। साथ ही एक तस्कर को भी पकड़ा।
एसएसबी से मिली जानकारी के मुताबिक चेकिंग के दौरान उक्त गाड़ी में 48 बकरियां पाई गई जो की तस्कर द्वारा अवैध रूप से नेपाल से भारत लाया जा रहा था। तस्कर को मवेशियों से लदा गाड़ी के साथ भारत – नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 87/3 के पास पकड़ा गया। जब्त पशुओं एवं तस्कर को अग्रिम कार्यवाही के लिए नक्सलबाड़ी पुलिस को सौंप दिया गया।