Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

नक्सलबाड़ी शिक्षा अनुरागी मंच ने स्कूल खोलने की मांग को ले किया विरोध प्रदर्शन

विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, दार्जिलिंग।

खोरीबाड़ी : कोरोना महामारी के चलते लंबे समय से स्कूल बंद होने से जहां बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इसको लेकर नक्सलबाड़ी शिक्षा अनुरागी मंच की ओर से मंगलवार को बैनर तले नक्सलबाड़ी बस स्टैंड के पास प्रदर्शन किया। इस दौरान नक्सलबाड़ी शिक्षा अनुरागी मंच करीब एक घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया गया और सरकार से स्कूल खुलवाने की मांग की। इसके बाद अभिभावकों के हस्ताक्षर कराने के बाद स्कूल खोलने की मांग को लेकर नक्सलबाड़ी बीडीओ को एक ज्ञापन सौंपा है। नक्सलबाड़ी शिक्षा अनुरागी मंच के संयोजक परितोष चकलादार ने कहा कि कोरोना काल के कारण शिक्षा क्षेत्र को हानि पहुंची है। सबसे अधिक शिक्षा बाधित हुई हैं और इसका असर आने वाली पीढि़यों पर भी पड़ेगा। उन्होंने कहा बाजार, माल, रेस्टोरेंट्स, होटल आदि में सभी तरह की गतिविधि शुरू हो चुकी हैं, लेकिन केवल स्कूल ही अभी तक खुल नहीं पाए हैं। आनलाइन क्लासेज से बच्चे मोबाइलों में सिमट कर रह गए हैं और अध्यापन कार्य से बहुत दूर जा चुके हैं। अभिभावक और बच्चे भी यह चाहते हैं कि जल्दी से जल्दी स्कूल खुले ताकि जो पहले कमी रही है, उसकी भरपाई हो सके।

उन्होंने कहा कि स्कूल बंद होने के कारण बच्चों की पढ़ाई पर पूरा असर पड़ा है। वहीं नक्सलबाड़ी शिक्षा अनुरागी मंच के अध्यक्ष कौशिक आचार्य ने कहा कि कोरोना के बावजूद राज्य सरकार द्वारा एक-एक कर सब कुछ खोल दिया जा रहा है। ऐसे में अब ​शिक्षा संस्थानों को भी खोले जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि बार, रेस्तरां, शापिंग माल 50 फीसदी के साथ खुले हुए हैं जबकि हाल में सलून व जिम भी खोल दिए गए है। शादी में अतिथियों की संख्या बढ़ायी गयी है, ऐसे में अब शिक्षा संस्थानों को भी खोलने का समय आ गया है। उन्होंने कहा सब खुल रहा है तो शिक्षा तो सबसे जरूरी चीज है। कोविड नियमों के साथ स्कूल और कॉलेज भी खोल देना चाहिए। उन्होंने मांग की कि जल्दी से जल्दी स्कूलों को खोला जाए ताकि शिक्षा संबंधी गतिविधियां जल्द से जल्द आरंभ हो सके। आगे उन्होंने कहा यह आंदोलन स्कूल खुलने तक जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!