विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, दार्जिलिंग।
खोरीबाड़ी : भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी की 8 वीं वाहिनी के बड़ामनीराम जोत कंपनी के जवानों ने 4 किलोग्राम गांजे के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक का नाम रोहन खड़का (18वर्ष) है। वह ग्राम ईटा भट्ठा, जिला झस्पा (नेपाल ) का निवासी है।
सूत्रों ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी बड़ामनीरामजोत की विशेष ऑपरेशन पार्टी द्वारा नक्सलबाड़ी टोल प्लाजा (स्कूल डांगी ) के पास नेपाल के युवक की तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में उक्त युवक के पास से चार किलोग्राम संदिग्ध गांजा बरामद किया गया। इसके बाद एसएसबी जवानों ने बरामद गांजा को जब्त करते हुए उक्त युवक को अपने हिरासत में ले लिया। आवश्यक कार्यवाई पश्चात जब्त संदिग्ध गांजा के साथ हिरासत में लिए युवक को नक्सलबाड़ी थाने को सौंप दिया । एसएसबी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उक्त युवक गांजा को नेपाल ले जाने के फिराक में था। लेकिन एसएसबी जवानों ने नक्सलबाड़ी टोल प्लाजा के पास पकड़ लिया। एसएसबी द्वारा पूछताछ के बाद आरोपी को नक्सलबाड़ी पुलिस के हवाले कर दिया गया।पुलिस ने उक्त युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। शनिवार को उक्त युवक को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया जायेगा।