सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) व माटीगाड़ा थाना की सादे पोशाक की पुलिस ने नवजात बच्चों की खरीद बिक्री करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें से तीन महिला और एक पुरूष शामिल है। आरोपियों के नाम प्रभा देवी, बीना देवी, गौरी बहादूर छेत्री और प्रतिक देवनाथ है। प्रतिक देवनाथ और गौरी बहादूर छेत्री पति पत्नी है। इस दौरान 7 दिन की एक नवजात बच्ची को भी बरामद किया गया है। नवजात बच्ची को पुलिस ने सीडब्ल्यूसी के निर्देश पर उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती किया है।
बच्ची स्वस्थ बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार प्रभा देवी बिहार के पटना की रहने वाली है। वहीं, बीना देवी और दंपति गौरी और प्रतीक सिलीगुड़ी के निवासी है। बताया गया है कि गौरी और प्रतीक ऐसे जोड़े की तलाश करते थे। जिन्हें बच्चे की चाहत होती थी। तलाश पूरी होने के बाद ये बिना देवी से संपर्क करते और नवजात बच्चे का ऑर्डर देते थे। इधर, ऑर्डर और एडवांस मिलने के बाद बिना देवी बिहार में अपने नेटवर्क को सक्रिय करती थी।
यह नेटवर्क खासकर आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को पैसे का लालच देकर अपने झांसे में लेते और फिर जन्म से पहले ही गर्भ में पलने वाले बच्चे को खरीद लेते थे। इधर, जन्म होने के एक सप्ताह के अंदर बिना देवी बच्चे को गौरी और प्रतिक के हाथों सौंप देती। इसके बाद गौरी और प्रतिक बच्चे को लाखों रुपये में बिक्री कर देते थे। लेकिन आखिरकार यह गिरोह पुलिस के चंगुल में फंस ही गया। दरअसल, बीते कल आरोपी प्रभा देवी नवजात को लेकर उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय के पास खड़ी किसी का इंतजार कर रही थी। इसकी सूचना मिलते ही एसओजी ने माटीगाड़ा थाना की पुलिस के साथ मिलकर विश्वविद्यालय के पास अभियान चलाया। इस दौरान प्रभा देवी से बच्चे के विषय में पूछताछ की गयी। लेकिन संदेह के आधार पर पुलिस ने प्रभा देवी को कड़ी पूछताछ के लिए थाना ले आयी। जिसके बाद पूरा मामला साफ हुआ। इस दौरान पुलिस को पता चला कि उक्त 7 दिन की नवजात बच्ची को 6 लाख रूपये में बिक्री किया जाना था। बताया गया है कि आगे की जांच डीडी को सौंप दी गयी है। डीडी के एसीपी राजेन छेत्री के नेतृत्व में पूरी घटना की गहन जांच शुरू की जा चुकी है।
इस बीच रविवार सभी आरोपियों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है।इस संबंध में एडीसीपी शुवेंद्र कुमार ने बताया कि एसओजी व माटीगाड़ा थाना की सादे पोशाक की पुलिस ने बच्चा खरीद बिक्री गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान एक नवजात बच्चीं को भी बरामद किया गया है।