विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, दार्जिलिंग।
खोरीबाड़ी : खोरीबाड़ी प्रखंड के बिन्नाबाड़ी पंचायत के डांगुजोत में 7 लाख 14 हजार 736 रुपये की लागत से 90 मीटर नाला बनाया गया है। नाले में ठेकेदार ने बेहद घटिया सामग्री का प्रयोग किया है और सरकार की लाखों रुपये पानी में बहा दिए । इससे नाराज ग्रामीणों ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया है। ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में प्रदर्शनकारियों ने जल जमाव की समस्या दूर करने के लिए बिन्नाबाड़ी पंचायत समिति ने स्थानीय लोगों की मांग को ध्यान में रखते हुए नाला बनाने का काम शुरु किया था। डागुजोत में निकासी व्यवस्था नहीं है। बारिश के समय तो इस इलाके में काफी दिक्कत होती है। बारिश के समय पूरा डागुजोत इलाका जलमग्न हो जाता था। जिससे डागुजोत के स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। स्थानीय लोग काफी समय से डांगुजोत में जल निकासी के लिए नाला बनाने की मांग कर रहे थे। अंतत: उनकी माग को स्वीकार कर लिया गया। जब लाखों रुपये की लागत से पानी की निकासी के लिए काम शुरू हुआ तो घटिया सामग्रियों का प्रयोग किया गया था। जिसके कारण अब नाला टूटना शुरू हो गया है। सरकार का पैसा पानी में बहा दिए गए हैं।
टूट रहे नाले के कारण दुकानदारों व प्रदर्शन कारियों ने ठेकेदार द्वारा की गई नाली घटिया सामग्री डालकर बनाया गया । ग्रामीणों ने कहा ठेकेदार कुछ ही मात्रा में रेत, डस्ट व सीमेंट का नाममात्र का घोल डाला था। साथ ही नाली की आवश्यकता अनुसार रॉड भी नहीं दिया गया है और ठेकेदार ने सरकार की पैसा को चट कर दिया। ग्रामीणों ने अधिकारियों से मांग की है कि बनाये गए नाले में इस्तेमाल हुई सामग्री की उच्च स्तरीय जांच की जाए और ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।वहीं इस संबंध में खोरीबाड़ी बीडीओ निरंजन बर्मन से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस मामले में मुझे कोई शिकायत नहीं मिली है और मैं लिखित शिकायत का इंतजार भी नहीं करूंगा । इस मामले की पूरी जांच की जायेगी और गुणवत्तापूर्ण नाली निर्माण नहीं पाया गया तो ठेकेदार के खिलाफ जरूर कार्यवाही की जायेगी ।