बीरबल महतो, सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज जिले के सीमावर्त्ती क्षेत्र में शराब तस्करी पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने को लेकर जिला पुलिस प्रशासन पूरी तरह कमर कस लिया है। इस बाबत मद्य निषेध हेतु बिहार-नेपाल तथा बिहार-बंगाल से आने जाने रास्तों पर कुल छः नए चेकपोस्ट सृजन करने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में अंचल पुलिस इंसपेक्टर ठाकुरगंज के रिपोर्ट के आलोक में पुलिस अधीक्षक किशनगंज( रक्षित कार्यालय) ने जिला पदाधिकारी किशनगंज को गलगलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत छः स्थानों पर नए चेकपोस्ट सृजन करते हुए संबंधित जगह का चयन करने के बाद चेकपोस्ट निर्माण के लिए भूमि चयन को लेकर प्रतिवेदन मांगा गया है। साथ ही पुलिस प्रशासन द्वारा चिन्हित व नवसृजित प्रत्येक मद्य निषेध चेकपोस्ट पर 2-8 गृहरक्षक बलों की प्रतिनियुक्ति की मांग डीएम से की गई है। इसको लेकर जिला प्रशासन के निर्देश मिलने के उपरांत अंचलाधिकारी ठाकुरगंज ओमप्रकाश भगत ने अंचल ठाकुरगंज के गलगलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बनने वाले छः सीमावर्ती क्षेत्रों में चेकपोस्ट बनाने की पहल शुरू कर दी है।
इस संबंध में सीओ ओमप्रकाश भगत ने सारस न्यूज़ को बताया कि गलगलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत छः जगह का चयन करने के बाद मद्य निषेध चेकपोस्ट निर्माण के लिए भूमि चयन को लेकर निर्देश पत्र प्राप्त हुआ है। जिला प्रशासन के निर्देश के क्रम में संबंधित राजस्व कर्मचारी को भूमि चयन कर भूमि के प्रस्ताव का प्रतिवेदन अविलंब मांगा गया है। उन्होंने बताया कि नेपाल के भद्रपुर से आने वाले मार्ग में अवस्थित गलगलिया रेल फाटक, बंगाल के सिंघियाजोत से सटे गलगलिया बस पड़ाव, खोड़ीबाड़ी (पश्चिम बंगाल) से बिहार प्रवेश पर बाउरीगच्छ चौक (कुकुरबाघी), धापोडांगी( पथरिया), एसबीआई शाखा चुरलीहाट एवं हाथीडुबा चौक (बेसरबाटी) पर चेकपोस्ट का निर्माण कराया जाएगा। मद्य निषेध हेतु चेकपोस्ट के बनने से इन स्थानों पर नेपाल एवं पश्चिम बंगाल से आने वाले वाहनों व लोगो की सघन तलाशी ली जाएगी और शराब की तस्करी पर रोक लगाई जा सकेगी। उन्होंने इन चेकपोस्टों का निर्माण हो जाने के बाद शराब की तस्करी पर रोक लग जाएगी। इससे पड़ोसी राज्यों से आ रही शराब की खेप को पकड़ने और तस्करों की गिरफ्तारी के लिए सीमा से सटे इन चेकपोस्ट के निर्माण से सहायता मिलेगी।