Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पंचायत चुनाव व सिलीगुड़ी महकमा पर तृणमूल का होगा कब्जा : पापिया घोष

Dec 14, 2021

विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, दार्जिलिंग।

खोरीबाड़ी : एक ओर जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने अभी से ही पंचायत चुनाव पर कब्जा को लेकर अपनी कमर कस ली है, तो वहीं दूसरी ओर खोरीबाड़ी तृणमूल कार्यकर्ताओं ने भी पंचायत पर कब्जा करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसी कड़ी में मंगलवार को बिन्नाबाड़ी अंचल तृणमूल कांग्रेस की ओर से बिन्नाबाड़ी अंचल के खुनियापुकुर स्थित एक मैदान में एक सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस संबंध में तृणमूल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पापिया घोष ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अगले सिलीगुड़ी अनुमंडल परिषद चुनाव से पहले जिले भर में विभिन्न प्रखंडों के क्षेत्रीय सम्मेलन आयोजित किए जा चुके हैं, जिसके बाद प्रखंड सम्मेलन होंगे। उन्होंने कहा कि जिस तरह से भाजपा ने लोगों को धर्म के नाम पर बांट दिया, उससे लोग समझ गए। इस बार लोग दीदी के साथ हैं। उन्होंने कहा कि लोगों ने पूरी तरह से मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि आने वाले पंचायत चुनाव पर पूरे पंचायत सहित सिलीगुड़ी महकमा पर तृणमूल कांग्रेस का ही कब्जा होगा। उन्होंने कहा कि लगातार सम्मेलन करने का एक ही उद्देश्य है संगठन को मजबूत करना। संगठन तभी मजबूत होगा जब सभी कर्मी आपसी भेदभाव भुलाकर एकजुट होकर कार्य करेंगे।
राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का एकमात्र उद्देश्य है राज्य का विकास करना। उन्होंने कहा कि गुटबाजी करने वाले कार्यकर्ताओं को बक्शा नहीं जाएगा। किसी को कोई भी असुविधा हो तो वह उसे अवश्य दूर करेंगे। उन्होंने कहा कि जाति धर्म और वर्ग के आधार पर भाजपा की सरकार बंगाल में बंटवारा करना चाहती है तृणमूल सरकार नहीं। तृणमूल की सरकार आदर्श व सिद्धांत शुरु से ही मां-माटी-मानुष की सेवा करता आ रहा है, सेवा कर रही है और हमेशा सेवा करती रहेंगी। इस मौके पर तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पपिया घोष, जिला प्रवक्ता बेदब्रत दत्ता, खोरीबाड़ी प्रखंड अध्यक्ष हिरनमय राय, बासुदेव राय, प्रखंड युवा अध्यक्ष किशोरी मोहन सिंह , प्रखंड महिला अध्यक्ष पपी साहा, प्रखंड अनुसूचित जाति के प्रखंड अध्यक्ष परिमल सिन्हा, प्रखंड अल्पसंख्यक अध्यक्ष नसीम खान, प्रखंड छत्र परिषद के अध्यक्ष अरिजीत देबनाथ, बिन्नाबाड़ी अंचल अध्यक्ष सागर मालाकार, दिलीप सिंह, अंचल युवा अध्यक्ष बैद्यनाथ राय, प्रखंड नेता ललित बर्मन सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

फोटो कैप्शन : बिन्नाबाड़ी अंचल के खुनियापुकुर स्थित मैदान में आयोजित सम्मेलन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

error: Content is protected !!