Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पश्चिम बदराजोत इलाके में लगाए जा रहे मोबाइल टावर से भड़के ग्रामीण, किया विरोध प्रदर्शन

Jan 4, 2022

विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, दार्जिलिंग।

खोरीबाड़ी : खोरीबाड़ी प्रखंड के बतासी के पश्चिम बदराजोत इलाके में एक घर के दो बहुमंजिला पर लगाए जा रहे मोबाइल टावर से इलाके के लोगों में रोष व्याप्त है। इसी क्रम में मंगलवार को स्थानीय लोगों ने खोरीबाड़ी बीडीओ कार्यालय में विरोध प्रदर्शन किया। मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम बदराजोत इलाके के निवासी कमल मंडल की दो बहुमंजिली इमारत पर एक मोबाइल टावर लगाया जा रहा है। स्थानीय लोग इसका विरोध कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि मोबाइल टावर से रेडिएशन जैसे खतरनाक विकिरण निकलते हैं। इससे वह प्रभावित होंगे। इस बात को लेकर उनके मन में खास तौर से डर बना हुआ है कि मोबाइल टावर से निकलने वाला रेडिएशन उन्हें व उनके बच्चों को नुकसान पहुंचा सकता है।

स्थानीय लोगों ने इसे अविलंब यहां उक्त टावर नहीं लगाने की मांग की है। इसे लेकर लोगों ने खोरीबाड़ी बीडीओ कार्यालय में विरोध प्रदर्शन किया। स्थानीय निवासी गीता प्रसाद, बनानी सरकार, सारथी मंडल, त्रिपति राय, उर्मिला दास, पुर्नलक्ष्मी सरकार, कल्पना मंडल आदि दर्जनों महिलाओं व संजीव हलदार, श्याम सुंदर मंडल, दुर्गा मजूमदार, सुजीत सरकार आदि दर्जनों पुरूष ने कहा कि बिना स्थानीय लोगों के एनओसी दिए यह टावर लगाया जा रहा है। सभी को पता है कि मोबाइल टावर की किरणे मनुष्य के साथ-साथ पशु पक्षियों के लिए भी हानिकारक हैं। उन्होंने कहा मोबाइल टावर लगाने की सूचना खोरीबाड़ी पुलिस को भी दी गई। पुलिस ने लिखित शिकायत के आधार पर यहां टावर लगाने के काम को रोक दिया है। हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि कही वे लोग रात के अंधेरे का फायदा उठाकर टावर लगाने का काम न करें इसलिए आज खोरीबाड़ी बीडीओ कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया गया है। स्थानीय लोगों ने कहा कि अगर यहां अगर मोबाइल टावर लगाया गया, तो इलाकावासी संघर्ष तेज कर सड़कों पर धरना देने के लिए मजबूर होंगे। वहीं इस संबंध में खोरीबाड़ी बीडीओ निरंजन बर्मन से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि इस मामले की जिलाधिकारी के पास जांच के लिए भेजा गया है और जांच की जा रही है। वहीं इस संबंध में दार्जिलिंग जिले के डीएम एस पन्नाबल्लम से फोन पर बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि उस इलाके में टावर लगाने के लिए स्थानीय लोगों से एनओसी लेना था।हम इस मामला को देखेंगे और पूरे मामले की जांच करेंगे। इसके बाद व्यवस्था की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

error: Content is protected !!