विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, दार्जिलिंग।
नक्सलबाड़ी: गुरुवार को बर्थडे पार्टी के बाद घर जा रहे पानीघाटा के कदमा मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गयी। जबकि अन्य 4 लोग गंभीर से घायल बताए गए हैं। पानीघाटा पुलिस प्रभारी सुप्रकाश सरकार ने बताया कि पानीघाटा से घर जाते समय डब्ल्यूबी 74बीई 2431नंबर की एक चार पहिया वाहन अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकराकर पलट गया। जिसके चलते घटनास्थल पर ही एक युवक की मौत हो गई। बाद में घायलों में से एक और युवक की मौत की सूचना मिली है। मृतकों की पहचान फ्रेडरिक गुरुंग (23वर्ष), प्रधाननगर (सिलीगुड़ी ) निवासी और विशाल सिंह दार्जिलिंग मोड़ निवासी के रूप में हुई है। वहीं पुलिस सूत्रों के अनुसार घायलों में खुशी थापा, बबीता राय, विप्लक नाइक, रितु चक्रवर्ती शामिल हैं। बाद में घायलों को बागडोगरा अस्पताल ले जाया गया, जहां उन लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए उत्तरबंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया गया। घायलों में एक युवक और तीन युवती शामिल हैं।