Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पानीघाटा थाना पुलिस व स्थानीय लोगो की कमिटी ने पानीघाटा तथा आसपास के जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरित किए

Nov 8, 2021

चन्दन मंडल, सारस न्यूज़, बंगाल।

खोरीबाड़ी : पानीघाटा थाना पुलिस व स्थानीय लोगो की कमिटी ने पानीघाटा तथा आसपास के जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरित किए। पानीघाटा थाना पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मिरिक के एसडीपीओ रुद्र नारायण साहू की उपस्थिति में एक कार्यक्रम के तहत पानीघाटा एवं आसपास के जरूरतमंद लोगों के बीच 100 कम्बल वितरित किये गए हैं। साथ ही मौके पर चित्रकला, स्लोगन एवं लेखन प्रतियोगिता भी आयोजित किया गया। आयोजित प्रतियोगिता में आसपास के प्रतिभागियों ने भाग लिया। चित्रकला प्रतियोगिता  मुख्य रूप से सड़क सुरक्षा नियमो पर आधारित थी, चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से बताया गया कि बाइक चलाते समय हमें हेलमेट का उपयोग निश्चित रूप से करनी चाहिए साथ ही शराब का सेवन करके वाहन नहीं चलाना चाहिए।

आयोजित कार्यक्रम में, प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया, जिसमे तीन सर्वश्रेष्ठ व सांत्वना पुरस्कार दिए गए । पानीघाटा पुलिस के इस कार्यक्रम के लिए आसपास के लोगो ने खुशी जताया व पानीघाटा पुलिस को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर मिरीक के एसडीपीओ रुद्र नारायण साहू, पानीघाटा थाना प्रभारी, सुप्रकाश सरकार, पुलिस कर्मी व ग्रामीण मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!