विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, दार्जिलिंग।
खोरीबाड़ी : पानीघाटा पुलिस ने अवैध बालू-पत्थर खनन मामले में कार्यवाही तेज कर दी है। इसी कड़ी में गुरुवार को पानीघाटा पुलिस ने अवैध रूप से बिना रॉयल्टी के बोल्डर ला रही ट्रैक्टर को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार किया है । पानीघाटा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, नियमित जांच के दौरान बोल्डर लदी एक ट्रैक्टर को जबरा मोड़ के पास रोककर वैध कागजात दिखाने को कहा गया । लेकिन ट्रैक्टर चालक ने कोई वैध कागजात दिखाने में असमर्थ रहा। जिसके बाद पुलिस ने बोल्डर लदे ट्रैक्टर को जब्त करते हुए चालक को अपने हिरासत में ले लिया ।
पानीघाटा थाना पुलिस द्वारा उक्त चालक के खिलाफ कानून की संबंधित धारा के तहत विशिष्ट मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।